सभी बच्चों के प्रिय श्री सुब्रत्रो मन्ना जी का जन्मदिन सभी बच्चों ने मिलकर धूमधाम से मनाया

 दुलारी देवी फाउंडेशन के सेंट्रल कोआर्डिनेशन हेड,अभिभावक, सभी बच्चों के प्रिय श्री सुब्रत्रो मन्ना जी का जन्मदिन सभी बच्चों ने मिलकर धूमधाम से मनाया।



बच्चे प्रेम से उनको दादा बुलाते हैं और बच्चों ने दादा के लिए प्यारे-प्यारे कार्ड शुभ संदेश के साथ बनाया और उनको सप्रेम भेट किया।


श्री सुब्रत्रो मन्ना जी ने दुलारी देवी फाउंडेशन की स्थापना से लेकर आज तक हमारी जो भी गतिविधिया राष्ट्रीय और समाज के लिए देखते हैं उसमे दादा की अहम भूमिका रहती हैं दादा ने सभी कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है सभी कार्यक्रम में दादा का मार्गदर्शन सभी सदस्यों को मिलता रहा है।


दुलारी देवी फाउंडेशन परिवार की तरफ से आप को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
आप स्वस्थ और दीर्घायु हो ईश्वर से यही प्रार्थना करते है।

Comments

Popular posts from this blog

रामायण अध्याय 11

@Dularidevifoundation #Summer_Camp 🌞🏝️#Bachpan

#जय_श्री_राम "भारत की ऐतिहासिक संस्कृति एवं सभ्यता समारोह"