जौनपुर उत्तर प्रदेश के मीडिया बंधुओं का आभार

Dulari Devi Foundation #जौनपुर #उत्तर_प्रदेश दिनांक 19 अप्रैल 2022 Dulari Devi Foundation की निदेशिका सुश्री Preeti Pandey जी उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर में सरकारी स्कूल के बच्चों से मिली। उन्होंने सरकारी स्कूल के बच्चों की पढ़ाई लिखाई एवं मिडे मिल व शिक्षा की व्यवस्थाओं को जाना एवं बच्चों का उत्साहवर्धन किया बच्चों को आश्वासन दिया कि जिन बच्चों को अपने पठन-पाठन से संबंधित किसी प्रकार की आवश्यकता होगी तो दुलारी देवी फाउंडेशन उनकी हर सम्भव मदद करेगी। शिक्षा के रास्ते में किसी भी संसाधन की कमी की वजह से बच्चों की शिक्षा नहीं रुकनी चाहिये #जौनपुर उत्तर प्रदेश के मीडिया बंधुओं का आभार