उष्ट आसान, त्रिकोण आसान, वृक्ष आसान एवं ताड आसान का अभ्यास


 

दुलारी देवी फाउंडेशन के मुख्यालय नई दिल्ली में Harmony Yoga की निदेशिका डॉ अनुरिता मिश्रा जी द्वारा #कतरन_कला एवं #ज्ञानशाला के छात्र-छात्राओं को उष्ट आसान, त्रिकोण आसान, वृक्ष आसान एवं ताड आसान का अभ्यास खेल के द्वारा कराया गया जिसे बच्चों ने आनंदित होकर किया व आत्म शक्ति एवं आत्म बल के लिए त्राटक का अभ्यास कराया गया सभी छात्र छात्राओं ने सभी आसान का अभ्यास किया सम्पूर्ण कार्यक्रम में रोशनी,नीरज,आदित्य, धीरज एवं सम्पूर्ण कतरन कला एवं ज्ञानशाला के बच्चों का सहयोग रहा और फाउंडेशन के सेंट्रल कॉर्डिनेशन हेड श्री सुब्रत्रो मन्ना जी द्वारा सम्पूर्ण अभ्यास करा कर समापन किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

रामायण अध्याय 11

@Dularidevifoundation #Summer_Camp 🌞🏝️#Bachpan

#जय_श्री_राम "भारत की ऐतिहासिक संस्कृति एवं सभ्यता समारोह"