शिक्षक दिवस

 


आज दिनांक 05 सितंबर 2021 को दुलारी देवी फाउंडेशन के मुख्यालय पर झुग्गी स्कूल के बच्चों द्वारा शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 



एवं जुग्गी स्कूल की होनहार छात्रा पल्लवी द्वारा शिक्षक दिवस पर प्रकाश डाला गया एवं बताया गया कि हम शिक्षक दिवस क्यों मनाते हैं एवं संक्षिप्त में डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन पर भी प्रकाश डाला गया  एवं बताया कि हम उनकी जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं। 



      बच्चों को सेंट्रल कोआर्डिनेशन हेड श्री सुब्रत्रो मन्ना जी द्वारा बच्चों के जीवन में शिक्षक का क्या महत्व होता है एवं किस प्रकार शिक्षक बच्चों को अंधकार रुपी जीवन से प्रकाश की ओर अग्रसर करते हैं उसके बारे में बताया।



  सम्पूर्ण कार्यक्रम के लिए फाउंडेशन की निदेशिका प्रीती पाण्डेय जी द्वारा बच्चों को इस कार्यक्रम के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना करते हुए उन्होंने बच्चों को निरंतर अग्रसर के लिए आशिर्वाद दिया।

सम्पूर्ण कार्यक्रम में  झुग्गी की छात्रा सीता,रौशनी,पालवी,याशिका,एवं छात्र ऋषिकेश नीरज,धीरज,शाजिद का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

रामायण अध्याय 11

@Dularidevifoundation #Summer_Camp 🌞🏝️#Bachpan

#जय_श्री_राम "भारत की ऐतिहासिक संस्कृति एवं सभ्यता समारोह"