सुदेशना के सपनें -An Scholarship program by Dulari Devi Foundation




आज दिनांक 30 अगस्त 2021 को दुलारी देवी फाउंडेशन के मुख्यालय पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर असहाय एवं शोषित बच्चों के सपनों को ऊंची उड़ान देने के लिये फाउंडेशन द्वारा "सुदेशना के सपने" की पहल की ।


कोरोनकाल की महामारी में हमने अपनी सुदेशना दीदी को खो दिया जिन्होंने दुलारी देवी फाउंडेशन के बच्चों को निरंतर पढ़ने और आगे बढ़ने में मदत की।



सुदेशना दीदी के सपने को हम ठीक उसी तरह पूरा करेंगे जैसे वो खुद चाहती थी इसलिये आज बिहार से उनकी माता जी श्रीमती करबी पॉल जी एवं उनकी बड़ी बहन श्रीमती प्रियंका गांगुली जी ने सुदेशना के "सपने के पोस्टर" का विमोचन किया




 जिसके तहत बच्चों की शिक्षा क्षेत्र में हर प्रकार से मदद की जाएगी एवं बच्चों को उनकी पढ़ाई एवं उनके सपनों को पूरा करने के लिए आर्थिक सहायता भी की जाएगी।

 


दुलारी देवी फाउंडेशन की निदेशिका प्रीती पाण्डेय जी ने स्व० सुदेशना जी एवं सुब्रोतो मन्ना जी ने श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके सपनों को संछिप्त में रखते हुए की किस प्रकार से उनके नाम पर इस अभियान की शुरुआत की गयी एवं उनके देखे गए सपनों को इस अभियान के माध्यम से पूरा किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

रामायण

रामायण अध्याय 11

@Dularidevifoundation #Summer_Camp 🌞🏝️#Bachpan