DulariDeviFoundation श्रीकृष्ण जन्मउत्सव समारोह


 दुलारी देवी फाउंडेशन के मुख्यालय पर झुग्गी स्कूल के बच्चों द्वारा जन्माष्टमी का पावन पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।।

  बच्चों द्वारा नाट्य रूपांतरण के माध्यम से कृष्ण एवं सुदामा के मित्रता को दर्शाया गया। 

एवं भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन नाट्य रूपांतरण के माध्यम से किया गया।


बच्चों को भारत की संस्कृति एवं सभ्यता के बारे में श्री राम,श्री कृष्ण और देश के इतिहास के बारे में सनातन धर्म से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को बताया गया। श्री कृष्ण जी का जन्म मथुरा से लेकर द्वारिकाधीश तक की लीलाओं का वर्णन किया गया कुछ बच्चे इसमें राधा जी कुछ रुक्मिणी, सुदामा कुछ ने स्वयं श्री कृष्ण बन कर आज का कार्यक्रम किया एवं बच्चों में मिठाई, चॉकलेट, भगवान के प्रसाद माखन का वितरण किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

@DulariDeviFoundation #Diwali_Celebration #बचपन

#जय_श्री_राम "भारत की ऐतिहासिक संस्कृति एवं सभ्यता समारोह"

दीपावली की शुभकामनाए