ज्ञानस्थली एकेडेमी में हर्षो उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया


 Dulari Devi Foundation

आज 75वीं स्वतंत्रता दिवस पर ज्ञानस्थली अकैडमी के प्रांगण में अकैडमी की निदेशिका एवं दुलारी देवी फाउंडेशन काशी क्षेत्र की संचालिका श्रीमती श्वेता पाण्डेय जी


एवं हमारे मुख्य अतिथि एवं पिछले 5 दशकों से भारत की राजनीति का बड़ा नाम,लोक जनशक्ति पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्री मणिशंकर पाण्डेय जी ने ध्वजारोहण किया ।


अकैडमी के बच्चो ने श्री मणिशंकर पाण्डेय जी का टीका कर माल्यार्पण किया एवं श्री पाण्डेय जी ने भारत के तिरंगे को हमारा गौरव बताते हुये बच्चों को एकता प्रेम एवं भाईचारे का संदेश देते हुये आज़ादी की लड़ाई में हमारे स्वतंत्रता सेनानियों सहित वीर योद्धाओं को नमन किया।



इस अवसर पर ज्ञानस्थली अकैडमी की पूरी टीम ने स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र प्रेम का संदेश देते हुये मिठाइयां बाटी ।

Comments

Popular posts from this blog

रामायण

रामायण अध्याय 11

@Dularidevifoundation #Summer_Camp 🌞🏝️#Bachpan