मातृत्व पोषण अभियान

Dulari Devi Foundation 



दुलारी देवी फाउंडेशन द्वारा 2019 वर्ष से संचालित "मातृत्व पोषण अभियान" की पहुंच अब देश के हर गाँव तक पहुँच रही है क्योंकि राज्य सरकारें अब इस मुहिम को सरकारी ढांचों पर शुरू कर दी है। इसी का उदाहरण आज काशी(बनारस) में देखने को मिला जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जिनी आंगनबाड़ी केंद्र पर महिलाओं को दी पोषण पोटली।



आपको बता दें किसी भी देश मे मातृ मृत्यु को एक प्रमुख स्वास्थ्य संकेतक माना जाता है। परन्तु आज भी आज़ादी के 70 साल बाद भी हमारे देश मे गुणवत्तापूर्ण मातृ स्वास्थ्य सेवाओं की बहुत कमी है जिसका नतीजा आज भी ये है कि हम कुपोषण जैसी गंभीर बीमारियों का सामना कर रहे है।



ऐसे में सभी महिलाओं को गर्भावस्था में प्रसव पूर्व देखभाल,प्रसव के दौरान कुशल देखभाल और प्रसव के बाद के कई सप्ताह तक देखभाल और सहायता तक पहुंच की आवश्यकता होती है। 



दुलारी देवी फाउंडेशन प्रमुख संस्था जैसे  (एमओएचएफडब्ल्यू),महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (एमडब्ल्यूसीडी),नीति आयोग,और राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करता है।



यह प्रभावी मातृ-स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं के नियोजन,कार्यान्वयन,निगरानी और पर्यवेक्षण के लिए जिला और ब्लॉक-स्तर पर स्वास्थ्य प्रबंधकों और पर्यवेक्षकों की क्षमताओं का समर्थन करता है जिसमें अत्यधिक जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं और असुरक्षित और सामाजिक रूप से वंचित समुदायों की महिलाओं पर ध्यान केंद्रित किया जाता है।


https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/varanasi/up-governor-anandiben-patel-varanasi-visit-gave-nutrition-bundle-to-women-at-gangapur-anganwadi-center 

Comments

Popular posts from this blog

रामायण

रामायण अध्याय 11

@Dularidevifoundation #Summer_Camp 🌞🏝️#Bachpan