दुलारी देवी फाउंडेशन द्वारा मजदूरों एवं असहाय परिवारों को भोजन कराया गया


दुलारी देवी फाउंडेशन कि लखनऊ टीम द्वारा असहाय एवं कोरोना महामारी की वजह से झुग्गियों में रहने वाले मजदूरों को जिन्हें एक वक़्त की भोजन करने में भी काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था वही दुलारी देवी फाउंडेशन लखनऊ टीम ने रोजाना उन मज़दूरों को भोजन कराने की ज़िम्मेदारी ली एवं रोजाना उन्हें फाउंडेशन की तरफ से भोजन मुहैया कराया जा रहा हैं 

  जिसमे चंचल पाठक, कृति पाठक, अर्चना एवं बहन काजल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

   फाउंडेशन ने पूरे कोरोना काल मे ना सिर्फ प्रदेश में बल्कि देश के कोने-कोने तक लोगों को राशन पहुचाने का कार्य किया हैं एवं यह संकल्प लिया है कि कोई भी मज़दूर या व्यक्ति भूखा ना सोये।




   आप सभी इस मुहिम में हमारे साथ जुड़ सकते हैं एवं असहाय परिवारों की मदद कर सकते हैं।

  


  अधिक जानकारी के लिए आप हमारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है।

01135551736

जय हिंद।

Comments

Popular posts from this blog

रामायण

रामायण अध्याय 11

@Dularidevifoundation #Summer_Camp 🌞🏝️#Bachpan