फाउंडेशन के कानूनी सलाहकार श्री विभु गर्ग जी के जन्मदिन के अवसर पर प्रयागराज में बुजुर्ग महिलाओं के बीच में अन्न वितरण किया गया


 दुलारी देवी फाउंडेशन के कानूनी सलाहकार श्री विभु गर्ग जी के जन्मदिन के अवसर पर आज प्रयागराज में बुजुर्ग महिलाओं के बीच में अन्न वितरण किया गया।

  जो बुजुर्ग महिलाएं अपने घर के सदस्य एवं परिवारों से असहाय एवं पीड़ित है और किन्ही कारणोंवश उन्हें रहने एवं खाने-पीने में समस्याएं आती हैं उन परिवारों को चयनित कर उनके बीच अन्न वितरण किया गया।

        सभी माताओं-बहनों ने विभु जी को लंबी आयु के लिए दुआएं एवं आशीर्वाद दिया।

Comments

Popular posts from this blog

रामायण

रामायण अध्याय 11

@Dularidevifoundation #Summer_Camp 🌞🏝️#Bachpan