फाउंडेशन की होनहार छात्रा साहिबा का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।


दुलारी देवी फाउंडेशन की झुग्गी स्कूल की बेटी साहिबा का जन्मदिन आज दुलारी देवी फाउंडेशन के मुख्यालय पर समस्त टीम द्वारा मनाया गया।

 साहिबा फाउंडेशन में 2013 से जुड़ी हुई है वह फाउंडेशन की होनहार छात्राओं में से एक है एवं वह मन लगाकर पढ़ाई भी करती है फाउंडेशन में अपनी स्वेच्छा से वॉलिंटियर का भी कार्य करती है, फाउंडेशन के मुख्यालय पर झुग्गी के बच्चों एवं गरीब विद्यार्थियों को को शिक्षा देने के लिए जो ज्ञानशाला की क्लास चलाई जा रही है जो की 1:00 से 2:30 तक की क्लास चलती है जिसमें साहिबा खुद पढ़ाई करती है एवं वह इतनी होनहार हो गई है कि वह खुद उस क्लास में बच्चों को पढ़ाती भी है फाउंडेशन को गर्व है साहिबा पर, यह हमारे साथ 2013 से जुड़ी एवं यह हमारे साथ वॉलिंटियर्स का कार्य भी करती है। 

हमारा सपना है कि साहिबा आगे खूब पढ़ाई करें एवं भारत को एक शिखर ऊंचाई पर ले जाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें, दुलारी देवी फाउंडेशन परिवार की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं स्नेह एवं आशीर्वाद।

Comments

Popular posts from this blog

रामायण

रामायण अध्याय 11

@Dularidevifoundation #Summer_Camp 🌞🏝️#Bachpan