Posts

पवित्र सावन मास के चतुर्थ सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं।

Image
पवित्र सावन मास के चतुर्थ सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान शिव की कृपा आप सभी शिवभक्तों के जीवन में सदैव बनी रहे।  जय भोलेनाथ!

🌿 श्रावण मास की भक्ति से सराबोर एक भावपूर्ण दिन 🌿

Image
🌿 श्रावण मास की भक्ति से सराबोर एक भावपूर्ण दिन 🌿 आज दुलारी देवी फाउंडेशन के मुख्यालय, नई दिल्ली में श्रावण मास के शुभ अवसर पर कतरनकला की महिलाओं एवं ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा श्रद्धा भाव से कीर्तन किया गया और सभी के सुख-समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और निरंतर विकास की कामना की। 🔔 भक्ति गीतों की मधुर ध्वनि, बच्चों की मासूम आवाज़ें और मातृशक्ति की आस्था ने पूरे परिसर को भक्तिमय वातावरण से भर दिया। 🙏 यह आयोजन न केवल श्रावण मास की महिमा को दर्शाता है, बल्कि हमारी संस्कृति और सामूहिक एकता का भी प्रतीक बना। हर हर महादेव! 💐 आप सभी का स्नेह व सहयोग सदैव यूँ ही बना रहे। #DulariDeviFoundation #ShravanMahina #KirtanMahotsav #BhaktiKaAyojan #KatranKala #GyanShala #हरहरमहादेव

🎂💫 मायरा का जन्मदिन बना मासूम चेहरों की रौनक 💫🎂

Image
🎂💫 मायरा का जन्मदिन बना मासूम चेहरों की रौनक 💫🎂 आज @DulariDeviFoundation के बच्चों के लिए दिन बेहद खास रहा, जब #Bharat_Packaging के MD श्री आशीष मित्तल जी ने अपनी प्यारी बिटिया मायरा का जन्मदिन हमारे नन्हें बच्चों के साथ मिलकर प्रेम और अपनापन के साथ मनाया। 🎉 इस खास मौके पर सिर्फ मिठास ही नहीं, बल्कि शिक्षा की रौशनी भी बच्चों को भेंट स्वरूप मिली। श्री मित्तल जी ने बच्चों के लिए पठन-पाठन सामग्री भी भेंट की — जो नन्हें सपनों को पंख देने का एक सशक्त माध्यम बनेगी। छोटे-छोटे हाथों में केक, आंखों में चमक और मन में सीखने की नई उमंग... यह पल दिल को छू गया। 🙏 Dulari Devi Foundation की ओर से मायरा को ढेरों शुभकामनाएं और श्री आशीष मित्तल जी को इस स्नेह और सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद। #MayraKaBirthday #AshishMittal #DulariDeviFoundation #PathanPadhanSahyog #ChildhoodJoy #BachpanKiMuskan #BharatPackaging #DilSeShukriya

@Dularidevifoundation #Summer_Camp 🌞🏝️#Bachpan

Image
@Dularidevifoundation #Summer_Camp 🌞🏝️ #Bachpan "Team A" और "Team B" द्वारा #Summer_Camp का प्रारम्भ किया गया। सोलर इंडस्ट्री की जानी मानी कंपनी Odin System Pvt Ltd के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अमित शर्मा जी ने बच्चों की जिद पर जज बनकर आज #वाइट डे जिसमे आज बच्चो ने टीम A टीम B के रूप में लस्सी बना कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। लस्सी किस टीम ने ज्यादा टेस्टी बनाया होगा जरा आप भी फोटो देख कर हमें लिखिए 😊 Team A या Team B ? #Lassi #WhiteDay #SummerCamp #Competition

#जय_श्री_राम "भारत की ऐतिहासिक संस्कृति एवं सभ्यता समारोह"

Image
@DulariDeviFoundation  #जय_श्री_राम  "भारत की ऐतिहासिक संस्कृति एवं सभ्यता समारोह" भारत की ऐतिहासिक संस्कृति एवं सभ्यता समारोह में दुलारी देवी फाउंडेशन के बच्चों ने मुख्य अतिथि : श्रीमती सुबूहि ख़ान जी (अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय/संस्थापिका, कबीर फाउंडेशन/संयोजिका, राष्ट्रीय जागरण अभियान/राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट  का स्वागत भारतीय संस्कृति के साथ माथे पर तिलक-रोली लगाकर किया।

मकर संक्रांति

Image
आप सभी को हर्ष, दान, प्रेम व समरसता के पर्व #मकर_संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।  ईश्वर से प्रार्थना है कि आपके जीवन में सुख, शांति व समृद्धि का संचार हो।  #MakarSankranti

रामायण अध्याय 11

Image
@DulariDeviFoundation  #जय_श्री_राम #रामायण  #श्री_राम_महोत्सव  रामायण का अध्याय 11 राम जी के बारात की विदाई, अयोध्या में सीता जी का स्वागत और राम जी का एक पत्नीव्रत दिखाया गया। मंगल भवन अमंगल हारी द्रबहु सुदसरथ अचर बिहारी राम सिया राम सिया राम जय जय राम।।

रामायण

Image
@DulariDeviFoundation  #जय_श्री_राम #रामायण  #श्री_राम_महोत्सव  आज दुलारी देवी फाउंडेशन के मुख्यालय नई दिल्ली पर रामायण का अध्याय 10 प्रभु श्री राम माता सीता विवाह दिखाया गया। राम सीय सुंदर प्रतिछाहीं। जगमगात मनि खंभन माहीं मनहुँ मदन रति धरि बहु रूपा। देखत राम बिआहु अनूपा ॥

महिला शक्ति दादी माँ स्व० #दुलारी_देवी_जी कि 14वें पुण्यतिथि पर विभिन्न क्षेत्रों में कम्बल वितरण किया गया।

Image
@DulariDeviFoundation  आज दुलारी देवी फाउंडेशन के मुख्यालय नई दिल्ली पर महिला सशक्तिकरण व शिक्षा की अलख जगाने वाली एवं सरल स्वभाव की धनी, महिला शक्ति एवं हमारी दादी माँ स्वर्गीय दुलारी देवी जी कि 14वें पुण्यतिथि पर उनके सुपुत्र मा० श्री मणिशंकर पाण्डेय जी एवं उनकी पोती व दुलारी देवी फाउंडेशन की निदेशिक सुश्री प्रीती पाण्डेय जी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, तथा उनके पुण्यतिथि पर महिलाओं में कंबल एवं अनाज वितरण किया गया। @DulariDeviFoundation  #प्रयागराज_क्षेत्र #वृद्धा_आश्रम  आज दुलारी देवी फाउंडेशन के प्रयागराज क्षेत्र की संचालिका श्रीमती अंजना तिवारी जी के सानिध्य में प्रयागराज टीम के साथ महिला सशक्तिकरण व शिक्षा की अलख जगाने वाली एवं सरल स्वभाव की धनी, महिला शक्ति एवं दादी माँ स्व० #दुलारी_देवी_जी कि 14वें पुण्यतिथि पर प्रयागराज क्षेत्र की महिलाओं व वृद्धा आश्रम में कम्बल एवं खाद्य सामग्री वितरण किया गया। @DulariDeviFoundation  @GyanasthaliAcademy...

Annapurna Kendra Fight Against Hunger

Image
@DulariDeviFoundation #Annapurna_Kendra #Fight_Against_Hunger The Greatest Wealth is to live Contact With Little.